- 4 कच्चे केले (बड़े टुकड़ों में कटे हुए)
- 1 कप बेसन
- 1/4-1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, हींग और लाल मिर्च पाउडर
- नमक और चाट स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून पानी
- कुकर में कटे हुए केले और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर 2 सीटी आने तक पकाएं.
- कुकर के ठंडा होने पर केलों को छील लें और कद्दूकस करें.
- कद्दूकस किए हुए केलों में बेसन, हल्दी पाउडर, हींग, लाल मिर्च पाउडर, नमक और पानी मिलाकर मैश कर लें.
- 10 मिनट तक ढंककर रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके गुंधे हुए मिश्रण से सेव मेकर से सेव बनाएं.
- कुरकरे होने तक तल लें. चाय के साथ सर्व करें.
Link Copied