- 3/4 कप भिगोया हुआ पोहा
- 3/4 कप उबली हुई हरी मटर (सूखी मटर लें)
- आधा टीस्पून जीरा
- 1/4 टीस्पून हींग
- आधा कप कटा हुआ प्याज़
- 2 टीस्पून बारीक़ कटी हरी मिर्च
- 5-7 करीपत्ते
- आधा टीस्पून हल्दी पाउडर
- 2 टीस्पून नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून शक्कर
- 1 टेबलस्पून तेल
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेलअन्य सामग्रीः
- 18 समोसा पट्टी (आप चाहें तो मैदे से घर में ही कवरिंग बना सकते हैं)
- 2 टेबलस्पून मैदा (थोड़ा-सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें)
- तलने के लिए तेलविधिः
- कड़ाही में तेल गरम करके जीरा और हींग डालें.
- प्याज़, हरी मिर्च और करीपत्ता डालकर एक मिनट तक भूनें.
- अब हरी मटर, पोहा और स्टफिंग की बची हुई सारी सामग्री मिलाकर थोड़ी देर भून लें.
- ठंडा होने पर 18 भागों में डिवाइड करें.
- अब समोसा पट्टी को तिकोना मोड़कर स्टफिंग करके समोसा बनाएं.
- किनारों को मैदे के पेस्ट से चिपकाएं.
- धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
Link Copied