Close

टी-टाइम स्नैक: ब्रेड रोल्स (Tea-Time Snack: Bread Rolls)

घर आए मेहमानों के लिए इजी और इंस्टेंट टी-टाइम स्नैक्स बनाना चाहते हैं, गरम-गरम ब्रेड रोल्स परफेक्ट रेसिपी है. झटपट बनने वाला ये टेस्टी स्नैक्स खाने में बहुत टेस्टी होता है और बनाने में भी बहुत आसान है. Bread Rolls सामग्रीः
  • 8 ब्रेड स्लाइस (किनारे कटे हुए)
  • तलने के लिए तेल
  • फिलिंग के लिए- 2 आलू (उबले और मैश किए हुए)
  • 1 कप कॉर्न (उबले व दरदरे पिसे हुए)
  • 1/4 कप हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
  • 1/4 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  • 3 टेबलस्पून तिल
  • 4 ब्रेड स्लाइस (मिक्सर में क्रश किए हुए)
  • 1 टीस्पून लालमिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून जीरा पाउडर, 1 टीस्पून अमचूर पाउडर
  • 1 टीस्पून चाट मसाला
  • 1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
  • नमक स्वादानुसार- सारी सामग्री को मिक्स कर लें
विधिः
  • ब्रेड रोल्स बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस को हल्का गीला करके इसमें फिलिंग की सामग्री भरकर अच्छी तरह बंद कर दें.
  • अब कड़ाही में तेल गरम करके ब्रेड रोल्स को क्रिस्पी होने तक तलें.
  • हरी चटनी और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और ही पढ़ें: टी-टाइम स्नैक: क्रंची सेमोलिना फिंगर्स (Tea-Time Snack: Crunchy Semolina Fingers)

Share this article