- 250 ग्राम टमाटर (कटे हुए)
- 1 टेबलस्पून किशमिश
- 2-2 टेबलस्पून शक्कर, खजूर (बीज निकालकर कटे हुए) और तेल
- 1-1 टीस्पून अमचूर पाउडर और पंचफोरन
- 2 सूखी लाल मिर्च (तोड़ी और बीज निकाली हुई)
- अदरक का 1 टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
- पैन में तेल गर्म करके पंचफोरन और लाल मिर्च का छौंक लगाएं.
- खुशबू आने पर अदरक डालकर भून लें.
- कटे हुए टमाटर और नमक डालकर भून लें.
- ढंककर 8-10 मिनट तक टमाटर के नरम होने तक पकाएं.
- बीच-बीच में चलाते रहें. किशमिश, शक्कर, अमचूर पाउडर और खजूर डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- टमाटर अच्छी तरह पक जाएं, तो आंच बंद कर दें. ठंडा होने पर जार में भरकर फ्रिज में रखें.
- 15 मिनट पहले बाहर निकालकर खाने के साथ सर्व करें.
Link Copied