- थोड़े-से लेट्यूस लीव्स, 1 शिमला मिर्च (पतली स्लाइस में कटी हुई)
- 3 पके हुए आम
- आधा कप भुनी हुई मूंगफली
- 7-8 स्नो पीज़
- 1 जलापिनो (बारीक़ कटी हुई)
- नमक स्वादानुसार
- 1 नींबू का रस
- 1-1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और शहद
- 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक, नमक और दरदरी कुटी हुई कालीमिर्च स्वादानुसार
- ड्रेसिंग की सारी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें.
- एक बाउल में सलाद की सारी सामग्री को मिला लें.
- सर्व करने से पहले ड्रेसिंग मिलाएं और फिर सर्व करें.
Link Copied