- 1 टेबलस्पून कच्चा आम
- आधा टेबलस्पून सेलेरी लीव्स
- 6 चेरी टोमैटोज़
- 1 टेबलस्पून अनन्नास
- आधा प्याज़
- आधी लाल शिमला मिर्च
- 3 टेबलस्पून हरी प्याज़
- थोड़ी-सी पार्सले लीव्स
- थोड़ा-सा हरा धनिया
- थोड़ी-सी बेसिल लीव्स (सभी बारीक़ टुकड़ों में कटे हुए)
- 1 कप उबले हुए स्वीट कॉर्न
- 7-8 ब्लैक ऑलिव
- 2 टीस्पून नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
- आधा टीस्पून व्हाइट पेपर पाउडर
- काला नमक स्वादानुसार
- सारी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह टॉस कर लें और सर्व करें.
Link Copied