- डेढ़ लीटर दूध
- 3/4 कप लौकी (कद्दूकस की हुई)
- 3 टेबलस्पून साबूदाना (भिगोया हुआ)
- आधा कप बासमती चावल (भिगोया हुआ)
- 3 टेबलस्पून बादाम पाउडर
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर, चुटकीभर केसर
- 1 टेबलस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट
- 200 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क
- 2 टेबलस्पून घी
- 1 सिल्वर वर्क
- आधा टीस्पून सिल्वर वर्क लगे बादाम
- बासमती चावल का पानी निथारकर सूती कपड़े पर 30-40 मिनट तक फैलाकर रखें.
- चावल के सूखने पर मिक्सर में डालकर दरदरा पीस लें.
- पैन में घी गरम करके सिल्वर बादाम को सुनहरा होने तक भूनकर अलग रखें.
- बचे हुए घी में कद्दूकस की हुई लौकी डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
- 1 कप दूध मिलाकर लौकी को नरम होने तक पकाकर आंच से उतार लें.
- एक दूसरे पैन में बचा हुआ दूध गरम करके पिसा हुआ चावल और साबूदाना डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
- लगातार चलाते रहें, नहीं तो चावल और साबूदाना पैन की तली पर चिपककर जल जाएंगे.
- चावल और साबूदाने के नरम होने पर इलायची पाउडर, बादाम पाउडर, वेनीला एसेंस, कंडेंस्ड मिल्क और लौकीवाला दूध मिलाकर लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर पकाते रहें.
- आवश्यकता हो, तो आधा कप दूध डालें.
- आंच से उतारकर फ्राई किए हुए सिल्वर आल्मंड और सिल्वर वर्क से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied