- 3 पैकेट मारी बिस्किट
- आधा कप नारियल का बुरादा
- 150-150 ग्राम कंडेंस्ड मिल्क और चॉकलेट फ्लेवर्ड सिरप
- 1 टीस्पून इलायची पाउडर
- 3 टेबलस्पून पिस्ता (कटे हुए)
- 2 टीस्पून घी
- मिक्सी में बिस्किट डालकर बारीक़ पाउडर बना लें.
- स्टफिंग के लिए नारियल और पिस्ते को मिलकर अलग रखें.
- इसमें चॉकलेट सिरप, कंडेंस्ड मिल्क और इलायची पाउडर मिलाकर गूंध लें.
- चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा-सा मिश्रण लेकर बीच में नारियलवाली स्टफिंग रखें और पेड़े का शेप दें.
- सारे पेड़े बनाने के बाद फ्रिज में 3-4 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- खाने से आधा घंटा पहले बाहर निकालकर सर्व करें.
Link Copied