- 1 कप पिस्ता, बादाम, अखरोट और काजू
- 1 कप खजूर(बीज निकले हुए)
- 4 टीस्पून कोको पाउडर
- आधा टीस्पून वेनीला एक्सट्रैक्ट
- 50 ग्राम पिस्ता पाउडर(दरदरा पिसा हुआ)
- कड़ाही में पिस्ता, बादाम, अखरोट और काजू को धीमी आंच पर भूनकर निकाल लें.
- ठंडा होने पर दरदरा पीस लें.
- इसी कड़ाही में खजूर को नरम होने तक भून लें.
- ठंडा होने पर मिक्सी ने डालें, साथ में वेनीला एक्सट्रैक्ट और कोको पाउडर मिलाकर बारीक पेस्ट बनाएं.
- एक बड़े बाउल में पिस्ता, बादाम, अखरोट, काजू वाला पाउडर और खजूर वाला मिश्रण मिक्स करके गूंध लें.
- चिकनाई लगे हाथों से लड्डू बनाएं और पिस्ता पाउडर में रोल करके सर्व करें.
Link Copied