Close

स्वीट एंड सॉर वेजीटेबल सूप – Sweet and Sour Vegetable Soup

Vegetable Soup

स्वीट एंड सॉर वेजीटेबल सूप - Sweet and Sour Vegetable Soup

  सामग्री: 6 कप वेजीटेबल स्टॉक, 1 कप बारीक कटी हुई मिक्स वेजीटेबल्स (गाजर, पत्तागोभी और फ्रेंचबींस), 2 हरी प्याज़ कटी हुई, 2-2 टीस्पून लहसुन (बारीक कटा हुआ) और विनेगर, 1 टीस्पून चिली सॉस, 1 टेबलस्पून शक्कर, आधा टीस्पून अजीनोमोटो, 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर (आधा कप पानी में घोला हुआ), नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार, कुछ बूंदें रेड फूड कलर की. विधि: कॉर्नफ्लोर का घोल छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर उबाल लें. 3 मिनट तक पकाएं और कॉर्नफ्लोर का घोल मिलाएं. 2 मिनट तक चलाते हुए पकाएं. गरम-गरम सर्व करें.

Share this article