Close

स्वीट एंड सॉर फ्लेवर: लेमन पिकल (Sweet and Sour: Lemon Pickle)

गर्मियों में नींबू सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. वैसे तो नींबू का अचार कई तरह से बनाया जाता है. लेकिन अगर आप नींबू के खट्टे-मीठे स्वाद का मज़ा एक साथ लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी लेमन पिकल रेसिपी. nimbu-ka-achaar-pickle-recipes सामग्री:
  • आधा किलो नींबू (धोकर कपड़े से पोंछ लें)
  •  100 ग्राम अदरक (धोकर, छिलका निकालकर पतले स्लाइस में कटा हुआ)
  •  ढाई टेबलस्पून नमक और काला नमक
  •  ढाई टेबलस्पून नमक और काला नमक
  •  डेढ़ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  •  1/4 टीस्पून हींग
  •  1 कप शक्कर
  •  3 टेबलस्पून अजवायन
  •  1/4 टीस्पून राई (दरदरी पिसी हुई)
  •  1 टेबलस्पून गरम मसाला पाउडर.
विधि:
  •  नींबू को चार टुकड़ों में काटें.
  • एक बाउल में सारी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • इस पाउडर मसाले को नींबू में भरकर जार में रखें.
  • जार को कपड़े से ढंककर 30 दिन तक धूप में रखें.
  •  गरम-गरम परांठे के साथ अचार सर्व करें.
और भी पढ़े: स्वीट एंड सॉर फ्लेवर: मैंगो पिकल

Share this article