- डेढ़ कप फुसिली या पेने पास्ता (उबला हुआ)
- आधा कप चेरी टोमैटोज़ (2 भाग में कटे हुए)
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 1 पका हुआ एवोकैडो
- 1/4 कप दही
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- 2-3 कलियां लहसुन की
- आधा टीस्पून जीरा
- 1/4 कप पानी
- नमक स्वादानुसार
- ड्रेसिंग के लिए मिक्सी में सारी सामग्री को मिलाकर क्रीमी पेस्ट बना लें.
- सलाद की सारी सामग्री को बाउल में डालें. ड्रेसिंगवाला क्रीमी पेस्ट मिलाकर टॉस करें.
- ढंककर 30 मिनट फ्रिज में रखें.
- बाद में ठंडा-ठंडा सलाद सर्व करें.
Link Copied