समर फ्लेवर: द लेडी इन ब्लू (Summer Flavour: The Lady in Blue)
गर्मियों में पार्टी के लिए स्पेशल ड्रिंक ट्राई करने की सोच रहे हैं, तो यह कूल फ्लेवर बेस्ट ऑप्शन है. यह ड्रिंक गर्मी से राहत तो दिलाता ही है, पीने में भी उतना ही टेस्टी है. हम यहां पर बता रहे द लेडी इन ब्लू बनाने की आसान विधि:सामग्रीः
1 टेबलस्पून लाइम स्क्वैश
1/4 टीस्पून नींबू का रस
2 टेबलस्पून शुगर सिरप
2 बूंद खानेवाला नीला रंग
बर्फ और सोडा
विधि:
सोडा और ब़र्फ को छोड़कर सभी सामग्री को मिक्सर में ब्लेंड कर लें.