यह भी पढ़ें: टेस्टी बाइट: पापड़ कटोरी चाट रेसिपी (Tasty Bite: Papad Katori Chaat Recipe)
विधिः पानी में तेल और नमक डालकर नूडल्स को उबाल लें. ठंडे पानी से नूडल्स को धोकर थोड़ी देर पंखे के नीचे रखें, ताकि पानी अच्छी तरह सूख जाए. अब नूडल्स को तेल में क्रिस्पी होने तक तल लें. आप चाहें तो मार्केट से फ्राइड नूडल्स भी ले सकते हैं. एक दूसरे पैन में 2 टेबलस्पून तेल गरम करके सारी सब्ज़ियां, लहसुन, शक्कर, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिलाकर 1 मिनट तक भूनें. नींबू का रस मिलाएं. इसे फ्राइड नूडल्स पर डालें. चिली सॉस और टोमैटो सॉस डालें. हरा धनिया, हरी प्याज़ और मूंगफली से गार्निश करके तुरंत सर्व करें.आलू की 5 टेस्टी और हेल्दी रेसिपीज़ बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/OMtEnkJdNJw
Link Copied