- 1 किलो कच्चे आम
- स्वादानुसार नमक
- 2-2 टेबलस्पून सौंफ, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर
- 1 टेबलस्पून मेथीदाना
- आधा कप विनेगर
- 1 टीस्पून हींग पाउडर
- आम को अच्छी तरह धोकर साफ़ कपड़े से पोंछ लें.
- 1 घंटे तक कपड़े पर फैलाकर रखें. डंठल और गुठली निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
- ध्यान रखें, आम के छिलका नहीं निकालने है.
- कड़ाही में मेथीदाना और सौंफ को हल्का-सा भून लें.
- 1-2 मिनट बाद आंच बंद कर दें. ठंडा होने पर मिक्सी में दरदरा पीस लें.
- बड़े बर्तन में कटे हुए आम, पिसा दरदरा मसाला, नमक, हींग, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और विनेगर को अच्छी तरह मिक्स करें.
- ज़ार में भरकर 1 सप्ताह तक धूप में रखें. हर 2-3 में अचार को लकड़ी के चम्मच से हिलाएं.
- खाने के साथ सर्व करें.
Link Copied