Close

साउथ इंडियन ज़ायका: टेमरिंड राइस (South Indian Zayka: Tamarind Rice)

चलिए आज लंच में कुछ नया ट्राई करते हैं यानी कि स्वादिष्ट और मज़ेदार टेमरिंड राइस: सामग्रीः
  • 1 कप बासमती चावल (पका हुआ)
  • 2 टेबलस्पून इमली का पल्प
  • आधा कप पानी
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 3 साबूत लाल मिर्च
  • 1-1 टीस्पून राई, उड़द दाल, चना दाल, शक्कर और हींग
  • 2 टेबलस्पून मूंगफली
  • आधा टीस्पून लालमिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
विधिः
  • पैन में तेल गरम करके साबूत लाल मिर्च, राई और हींग का छौंक लगाएं.
  • मूंगफली, उड़द दाल और चना दाल डालकर धीमी आंच पर भूनें.
  • सुनहरा होने पर पका हुआ चावल, नमक और बची हुई सारी सामग्री मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं.
  • आंच से उतारकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: साउथ इंडियन ज़ायका: रसम-वड़ा (South Indian Zayka: Rasam-Vada)

Share this article