- आधा कप बासमती चावल (भिगोए हुए)
- थोड़े-से पुदीने के पत्ते
- 15 किशमिश, 8-8 काजू, बादाम और पिस्ता, 3-3 हरी इलायची और अखरोट
- 10 साबूत कालीमिर्च
- 1/4 टीस्पून शक्कर
- 2 टीस्पून तेल
- 1-1 प्याज़ और हरी मिर्च (दोनों लंबाई में कटी हुई)
- अदरक का 1 छोटा टुकड़ा (क्रश किया हुआ)
- 1/4-1/4 टीस्पून जीरा और जीरा पाउडर, चुटकीभर केसर (क्रश किया हुआ)
- 1 तेजपत्ता
- 2 टेबलस्पून देसी घी
- नमक स्वादानुसार
- पतीले में भिगोया हुआ चावल, चुटकीभर नमक, 1 टीस्पून तेल और आवश्यकतानुसार पानी डालकर धीमी आंच पर नरम होने तक पकाएं.
- छानकर अतिरिक्त पानी निकाल लें, ताकि चावल खिला-खिला रहे.
- एक पैन में बचा हुआ तेल और घी गरम करें.
- प्याज़ और शक्कर डालकर सुनहरा होने तक भून लें.प्याज़ के कैरेमलाइज़्ड होने पर प्याज़ को छानकर अलग रखें.
- बचे हुए तेल में जीरा, सारे साबूत मसाले डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें.
- सारे ड्रायफ्रूट्स, कुटा हुआ अदरक और हरी मिर्च डालकर धीमी आंच पर क्रिस्पी होने तक भून लें.
- पुदीने के पत्ते (थोड़ी अलग रखें), जीरा पाउडर और नमक डालकर भून लें. केसर और पका हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. 1-2 मिनट तक भूनकर कैरेमलाइज़्ड अनियन और पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied