- 1/4 कप कॉर्न
- 1/4 कप मिक्स सब्ज़ियां
- आधा कप चावल
- 2 तेजपत्ता
- 1 टीस्पून साबूत गरम मसाला, (लौंग, इलायची, दालचीनी, कालीमिर्च)
- थोड़े-से काजू
- 2 टेबलस्पून टोमैटो प्यूरी
- 2 टेबलस्पून नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
- आवश्यकतानुसार घी
- स्वादानुसार नमकविधि:
- कड़ाही में घी गरम करके तेजपत्ता और साबूत गरम मसाला डालकर भूनें.
- अब काजू के टुकड़े, टोमैटो प्यूरी, बिरयानी मसाला, चावल, मिक्स वेजीटेबल, नमक और कॉर्न मिलाएं.
- आवश्यकतानुसार पानी डालकर धीमी आंच पर रखें.
- चावल पक जाने पर कद्दूकस किए हुए नारियल से सजाकर सर्व करें.
Link Copied