Close

राजस्थानी ज़ायका: मारवाड़ी गट्टे की कढ़ी (Rajasthani Zayka: Marwadi Gatte Ki Kadhi)

ट्रेडिशनल फूड खाने के लिए अब आपको रेस्टोरेंट जाने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां पर आपको बता रहे हैं,  मारवाड़ी गट्टे की कढ़ी बनाने की आसान विधि. राजस्थानी की पॉप्युलर रेसिपी में से एक है. तो फिर क्यों न ट्राई करें ये कढ़ी रेसिपी. Marwadi Gatte Ki Kadhi photo courtesy: https://www.archanaskitchen.com/marwadi-gatte-ki-kadhi-recipe-gram-flour-dumpling-in-yogurt-curry-recip सामग्री: गट्टे के लिए:
  • 3/4 कप बेसन
  • 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और सौंफ
  • 1/8 टीस्पून अजवायन
  • 1 टेबलस्पून दही
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • डेढ़ कप पानी
कढ़ी के लिए:
  • 2 कप दही
  • 1 टेबलस्पून बेसन
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • 1 टीस्पून जीरा
  • आधा-आधा टीस्पून राई और सौंफ
  • 1/4-1/4 टीस्पून हींग और हल्दी पाउडर
  • 1-1 तेजपत्ता, लौंग और इलायची
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • डेढ़ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टीस्पून धनिया-जीरा पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (गार्निशिंग के लिए)
और भी पढ़े: मेनकोर्स आइडियाज़: राजस्थानी कढ़ी (Main Course: Rajasthani Kadhi) विधि:
  • गट्टे के लिए: सारी सामग्री को मिलाकर नरम गूंध लें.
  • मोटा रोल बनाकर 1 इंच के टुकड़ों में काट लें.
  • पैन में पानी गरम करके गट्टों को 10 मिनट तक उबाल लें. नरम होने पर छान लें.
  • कढ़ी के लिए: दही, बेसन और डेढ़ कप पानी मिलाकर घोल बनाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके राई, जीरा, सौंफ, हींग, तेजपत्ता, इलायची, लौंग और करीपत्ते का छौंक लगाएं.
  • सारे पाउडर मसाले, नमक, दही-बेसन का घोल, डेढ़ कप पानी डालकर धीमी आंच पर 2 मिनट तक तेज़ आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं.
  • फिर धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएं.
  • गट्टे डालकर 4-5 मिनट तक और पकाएं.
  • हरे धनिया से गार्निश करके स्टीम्ड राइस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़े: फजेतो कढ़ी: गुजराती ज़ायका (Fajeto Kadhi: Gujarati Zayka)

Share this article