Close

पॉप्युलर स्ट्रीट फूड: चिली चीज़ मसाला टोस्टीज़ (Popular Street Food: Chilli Cheese Masala Toasties)

स्ट्रीट फूड का मज़ा लेना चाहते हैं तो बाहर जाने की बजाय अब घर पर ही ट्राई करें चीज़ चिली मसाला टोस्टीज. खाने में बेहद लज़ीज़ इन चीज़ टोस्टीज को बनाना भी बहुत आसान है. एक बार ट्राई करके तो देखिए. [caption id="attachment_191058" align="alignnone" width="600"]Chilli Cheese Masala Toasties Photo Credit: cooktube[/caption] सामग्रीः
  • 4 ब्रेड के स्लाइस
टॉपिंग के लिए:
  • आधा कप चीज़ स्प्रेड
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया कटा हुआ
  • आधा कप टमाटर और शिमला मिर्च (कटे हुए)
  • आधा टीस्पून सैंडविच मसाला
  • आधा टीस्पून चाट मसाला
  • नमक स्वादानुसार
विधि:
  • टापिंग की सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
  • ब्रेड के स्लाइस पर टॉपिंग की मोटी परत फैलाएं.
  • अवन में 250 डिग्री से. पर 10 मिनट क्रिस्पी होने तक बेक करें.
  • तिकोना काटकर क्विक हॉट सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट आइडियाज़: ग्रिल्ड पेस्तो-पनीर सैंडविच (Breakfast Ideas: Grilled Pesto-Paneer Sandwich)

Share this article