- 250 ग्राम बेसन
- 1 कप पानी
- 1-1 टेबलस्पून नमक, तेल, नींबू का फूल और बेकिंग सोडा
- 8 टेबलस्पून शक्कर
- 1-1 टेबलस्पून तेल और राई-जीरा, 4 हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
- थोड़े-से करीपत्ते
- 1 कप पानी
- एक पैन में नमक, पानी और नींबू का फूल डालकर गुनगुना कर लें.
- आंच से उतारकर गुनगुने पानी को बेसन में डालकर घोल बना लें.
- तेल, शक्कर और बेकिंग सोडा मिलाकर एक ही दिशा में फेंटें.
- चिकनाई लगी थाली में घोल डालकर 8-10 मिनट तक भाप में पकाएं.
- ठंडा होने पर टुकड़ों में काट लें.
- एक पैन में तेल गरम करके राई-जीरा, करीपत्ते और हरी मिर्च का छौंक लगाएं.
- पानी डालकर छौंक को ढोकले के ऊपर डालकर हरे धनिया से सजाएं.
Link Copied