Close

स्पाइसी फ्लेवर: लेफ्टओवर मसाला रोटी (Spicy Flavour: Leftover Masala Roti)

लेफ्टओवर, क्रिस्पी व स्पाइसी मसाला रोटी (Leftover Masala Roti) को अब सर्व करें एक चटपटे स्वाद के साथ. यह बनाने में बेहद आसान है. तो ज़रूर ट्राई करें ये लेफ्टओवर रेसिपी.Spicy Flavour, Leftover Masala Roti सामग्री:
  • 2 कप गेहूं का आटा
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और काला नमक
  • तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: रोटी चिवड़ा विधि:
  • आटे में तेल, नमक और आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
  • रोटी बनाकर सेंक लें. 1 दिन के लिए रोटी को रख दें.
  • अगले दिन रोटी को छोटे टुकड़ों में काटकर गरम तेल में तल लें.
  • ऊपर से लाल मिर्च पाउडर और काला नमक डालकर चाय या कॉफी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: रोटी पोहा

Share this article