- डेढ़ कप पनीर (1 इंच के क्यूब्स में कटे हुए)
- 1/4 कप मैदा/चावल का आटा/बेसन
- डेढ़ टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और दरदरा पिसा हुआ कालीमिर्च पाउडर
- 3/4 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 3/4 टीस्पून मिक्स हर्ब (ऐच्छिक)
- नमक स्वादानुसार
- तलने के लिए तेल
- आधा कप ब्रेड का चूरा
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार- तीनों को मिलाकर अलग रखें. [amazon_link asins='B00MB47UB0,B06XSG1CVR,B00MB4560W,B00PQGDQO0,B00LN86GTM,B00P7FIQ9K' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1a3334e7-ada2-11e7-875c-bffa14a6c35f']
- बाउल में मैदा/चावल का आटा/बेसन, अदरक-लहसुन का पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, कालीमिर्च पाउडर, गरम मसाला पाउडर, मिक्स हर्ब और नमक मिलाएं.
- आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बनाएं.
- पनीर के टुकड़ों को घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में अच्छी तरह से लपेट लें.
- 15 मिनट तक फ्रिज में रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके पनीर के टुकड़ों को गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
- चाहें तो ग्रिल भी कर सकते हैं.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied