- डेढ़ कप चावल (पका हुआ)
- 2 टमाटर (स्लाइस में कटे हुए)
- 1-1 शिमला मिर्च और गाजर (चौकोर टुकड़ों में कटी हुई)
- 1/4 कप फ्रेंच बीन्स (गोल कटी हुई)
- 1/4 कप हरी मटर
- 1-1 आलू और प्याज़ (कटे हुए)
- 1 कप दही
- 6 लहसुन की कलियां
- 5 सूखी लाल मिर्च
- आधा-आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर और कालीमिर्च पाउडर
- आधा कप कद्दूकस किया हुआ चीज़
- 4 टेबलस्पून घी
- बटर आवश्यकतानुसार
- कड़ाही में तेल गरम करके आलुओं को तल लें.
- साबूत लाल मिर्च को लहसुन के साथ मिलाकर पीस लें.
- सारी सब्ज़ियों को उबाल लें. कड़ाही में घी गरम करके लहसुन-लाल मिर्च का पेस्ट और प्याज़ को भून लें.
- सब्ज़ियां, दही, गरम मसाला पाउडर और चीज़ मिलाकर 4-5 मिनट तक भून लें.
- बेकिंग डिश में चावल की परत फैलाकर सब्ज़ियों वाला मिश्रण डालें.
- ऊपर से टमाटर के स्लाइस फैलाकर फिर चावल व सब्ज़ियों की परत फैलाएं.
- अंत में चावल की परत फैलाकर बटर डालें.
- फॉइल से ढंककर 10-15 मिनट तक बेक करें.
Link Copied