Close

नवाबी मटन बिरयानी (Nawabi Mutton Biryani)

Nawabi Mutton Biryani

नवाबी मटन बिरयानी (Nawabi Mutton Biryani)

सामग्री: 1 किलो बासमती चावल (भिगोया हुआ), 800 ग्राम मटन, 2 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, आधा किलो फेंटा हुआ दही, 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर, 1 टेबलस्पून पैपरिका, 1-1 टीस्पून धनिया पाउडर और जीरा पाउडर, 2 हरी मिर्च (बारीक़ कटी हुई), 12 बेबी पोटैटो ज़ (उबले व तले हुए), 4 टमाटर (कटे हुए), 2 कप प्याज़ कटे हुए (3/4 कप प्याज़ को तलकर निकाल लें), दालचीनी के 2 टुकड़े, 5 लौंग, 3 छोटी इलायची, 2 बड़ी इलायची, 8-8 काजू और बादाम (उबले, छीले व तले हुए), 8 किशमिश, 2 तेजपत्ते, चुटकीभर केसर, (50 मि.ली. दूध में घोला हुआ), थोड़ा-सा हरा धनिया, थोड़ा-सा पुदीना, 250 मि.ली. तेल, 8 सूखे आलू बुखारे, नमक स्वादानुसार विधि: पैन में 100 मि.ली. तेल गरम करके लौंग, बड़ी इलायची, तेजपत्ता और दालचीनी डालकर भून लें. बचा हुआ सवा कप प्याज़ डालकर हल्का -सा भून लें. मटन, लाल मिर्च पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, दही, नमक, हल्दी पाउडर, पैपरिका, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, आलूबुखारा और हरी मिर्च डालकर भून लें. आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर मटर के गलने तक धीमी आंच पर पकाएं. मटन के तेल छोड़ने पर हरा धनिया और पुदीना मिलाकर आंच से उतार लें. चावल के लिए: एक पैन में पानी गरम करें. भिगोया हुआ चावल, नमक, छोटी इलायची और आवश्यकतानुसार पानी डालकर पकाएं. एक भाग में भिगोया हुआ केसर डालकर अच्छी तरह मिक्स करके अलग रखें. सर्विंग के लिए: डिश में पहले स़फेद चावल फैलाकर एक तरफ़ तले हुए बेबी पोटैटोज़ रखें. बीच में मटन करी डालें. केसर वाले चावल डालकर टमाटर की स्लाइस, हरा धनिया-पुदीना, तले हुए काजू-बादाम, किशमिश और तले हुए प्याज़ से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/