- आधा कप सामा के चावल
- 1/4-1/4 कप साबूदाना और खट्टा दही
- स्वादानुसार सेंधा नमक
- आवश्यकता अनुसार घी,चटनी के लिए:
- 4 टेबलस्पून भुनी हुई मूंगफली
- 1/4 कप सूखा कद्दूकस नारियल
- 1/4 कप दही
- आधा टीस्पून जीरा
- 2 हरी मिर्च
- स्वादानुसार सेंधा नमक
- सामा राइस और साबूदाने को मिक्सी में बारीक पीस लें.
- इसमें दही और सेंधा नमक मिलाकर दोबारा मिक्सर में फेंट लें.
- ढंककर तीन-चार घंटे तक रखें.
- चिकनाई लगे में घोल डालकर इडली को 15 मिनट तक भाप में पकाएं.
- चटनी बनाने के लिए सारी सामग्री मिक्सी में बारीक पीस लें.
- फलाहारी इडली को नारियल चटनी के साथ सर्व करें.
Link Copied