Close

नाचोज़ विद क्रीमी चीज़ डिप (Nachos With Creamy Cheese Dip)

  सामग्री 150 ग्राम नाचोज़ (रेडीमेड). क्रीमी डिप बनाने के लिए 2 चीज़ क्यूब्स (कद्दूकस किए हुए) 1/4 टीस्पून मस्टर्ड पाउडर 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोर (1 टेबलस्पून दूध में घोला हुआ) आधा कप दूध 1 टेबलस्पून शिमला मिर्च (कटी हुई) चुटकीभर नमक   विधि माइक्रोसेफ बाउल में दूध, शिमला मिर्च और कद्दूकस किए हुए चीज़ को मिलाकर अवन में एक मिनट हाई पर रखें. कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर 2 मिनट हाई पर रखें. अवन से निकालकर मस्टर्ड पाउडर और नमक मिलाएं. नाचोज़ के साथ सर्व करें.     यह भी पढ़ें: गार्लिक पार्मेसन फ्राइज़ (Garlic Parmesan Fries)

Share this article