- 1 कप पीली मूंगदाल
- 1 कप घी, 3 कप दूध
- 200 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ)
- डेढ़ कप शक्कर
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- चुटकीभर केसर
- 10-10 बादाम और काजू (कटे हुए)
- मूंगदाल को 5-6 घंटे तक भिगोकर रखें.
- पानी निथारकर मिक्सर में दरदरा पीस लें.
- ध्यान रहे, पिसते समय दाल में पानी नहीं डालना है.
- पैन में घी गरम करके पिसी दाल को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
- दूध डालकर धीमी आंच पर उसके सूखने तक पकाएं.
- खोआ, शक्कर, इलायची पाउडर, केसर और ड्रायफू्रूट्स डालकर धीमी आंच पर पकाएं.
- कड़ाही के घी छोड़ने पर आंच से उतार लें. गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied