- 6 बड़ी जलापिनो (मोटीवाली हरी मिर्च- चीरा लगाकर बीज निकाली हुई)
- 75 ग्राम चीज़ क्रीम
- 1/4 कप चेडार चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा-आधा टीस्पून गार्लिक पाउडर (बाज़ार में उपलब्ध)
- कालीमिर्च पाउडर और मिक्स हर्ब्स
- नमक स्वादानुसार
- ऑलिव ऑयल आवश्यकतानुसार (ब्रशिंग के लिए)
- अवन को 450 डिग्री फेरेनहाइट पर प्रीहीट करें.
- फिलिंग बनाने के लिए ऑलिव ऑयल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाएं.
- चीरा लगाई हुई जलापिनो में स्टफिंग करें.
- बेकिंग शीट पर बेकिंग पेपर लगाकर स्टफ्ड जलापिनो रखें और प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
- 10 मिनट बाद जलापिनो को पलटें.
- ब्रश की सहायता से ऑलिव ऑयल लगाकर सुनहरा होने तक बेक करें.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied