- 3 कच्चे केले
- 2 टेबलस्पून चावल का आटा
- नमक स्वादानुसार
- 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- 1 टीस्पून तेलये भी पढें: खस्ता बेसन कचौरी
- 1 कप ताज़ा नारियल (कद्दूकस किया हुआ),
- 3 टेबलस्पून दरदरा पिसा मूंगफली पाउडर
- 1 टेबलस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
- थोड़े-से किशमिश
- 2-2 टेबलस्पून भुने हुए स़फेद तिल और शक्कर पाउडर
- आधा टीस्पून जीरा
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- थोड़े-से करीपत्ते
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- नमक स्वादानुसार.
- तलने के लिए तेल.
- कवरिंग बनाने के लिए केलों को छीलकर उबाल लें.
- ठंडा होने पर मैश कर लें.
- बची हुई सारी सामग्री डालकर अच्छी तरह मैश करके अलग रखें.
- स्टफिंग बनाने के लिए बाउल में सारी सामग्री को मिक्स करें.
- हथेली पर थोड़ा-सा तेल लगाकर गुंधे हुए चावल-केले की लोई लेकर स्टफिंग भरें और अच्छी तरह से सील कर दें.
- गरम तेल में कचोरियों को सुनहरा होने तक तल लें.
- मीठी दही के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेड कचोरी
Link Copied