मैक्सिकन स्टाइल ग्रीन पीज़ सूप (Mexican Style Green Pea Soup)
सामग्री: 1 कप हरी मटर, आधा प्याज़ (कटा हुआ), 1 लहसुन (क्रश किया हुआ), 1-1 टेबलस्पून मैदा और बटर, 1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, आधा कप स्वीट कॉर्न (उबले व क्रश किए हुए), नमक स्वादानुसार. सजावट के लिए: फ्रेश क्रीम, हरा धनिया (कटा हुआ), चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)- सभी थोड़ी-थोड़ी मात्रा में. विधि: एक पैन में हरी मटर, प्याज़, लहसुन और 2 कप पानी डालकर मटर के नरम होने तक उबाल लें. ठंडा करके मिक्सर में प्यूरी बनाकर छान लें. पैन में बटर पिघलाकर मैदा डालकर 1 मिनट तक भून लें. मटर की प्यूरी, लाल मिर्च पाउडर, कॉर्न और नमक डालकर 2 मिनट तक पकाएं. क्रीम, हरे धनिया और चीज़ से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied