- डेढ़ कप मैंगो पल्प
- 1 कप व्हिपिंग क्रीम
- 2 टीस्पून आइसिंग शुगर
- डेढ़ टीस्पून जिलेटिन पाउडर
- आधा कप आम (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2 टेबलस्पून गुनगुने पानी में जिलेटिन पाउडर को मिलाकर घोल बना लें.
- 15 मिनट तक अलग रख दें.
- व्हिपिंग क्रीम और आइसिंग शुगर को बीटर से बीट करें और अलग रख दें.
- मैंगो पल्प को भी बीटर से 1 मिनट तक बीट करें.
- इसमें जिलेटिन वाला घोल मिलाकर दोबारा 1 मिनट तक बीट करें.
- बाउल में मैंगो पल्प-जिलेटिन वाला मिश्रण और व्हिपिंग क्रीम-आइसिंग शुगर को अच्छी तरह से मिक्स करें.
- स्मॉल ग्लास में डालकर फ्रीज़र में 2 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
- आम के टुकड़ों से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied