- 250 ग्राम मावा
- 1/4 कप शक्कर
- 1/4 कप मैंगो पल्प
- थोड़ा-सा केसर
- इलायची पाउडर
- आधा टीस्पून पिस्ता-बादाम (कटे हुए)
- कड़ाही में मावा डालकर धीमी आंच पर घी छोड़ने तक भून लें.
- शक्कर और मैंगो पल्प डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
- फिर केसर-इलायची पाउडर मिलाकर चिकनाई लगी थाली में फैलाएं.
- पिस्ता-बादाम से सजाकर बर्फी को सेट होने के लिए रखें. मनपसंद आकार में काटकर सर्व करें.
- इसी विधि से चीकू, पपीता, सीताफल जैसे फलों के फ्लेवर की बर्फी बना सकते हैं.
Link Copied