मैंगो मैजिक: बेक्ड मैंगो योगर्ट (Mango Magic: Baked Mango Yogurt) गर्मियों के मौसम में आम खाने का मज़ा ही अलग है. वैसे तो आपने आम के अलग-अलग फ्लेवर टेस्ट किए होंगे, लेकिन अब ट्राई करें मैंगो का बेक्ड फ्लेवर. जी हां, चौंकिए मत. एक बार खाएंगे, तो टेस्ट भूल नहीं पाएंगे. सामग्री: 200 मि.ली. फ्रेश क्रीम 400 मि.ली. कंडेंस्ड मिल्क 250 ग्राम योगर्ट 50 ग्राम मैंगो प्यूरी और भी पढ़ें: कोकोनट आइस्क्रीम विधि: अवन को 150 डिग्री सें. पर प्रीहीट करें. सारी सामग्री को बाउल में मिक्स करें. इस मिश्रण को बेकिंग ट्रे में डालकर 15 मिनट तक बेक करके सर्व करें. और भी पढ़ें: मैंगो डिलाइट Link Copied