Close

मैंगो सेलिब्रेशन: कैरी गुंदा (Mango Celebrations: Kairi Gunda)

कैरी गुंदा गुजरात का ट्रेडिशनल और मोस्ट पॉप्युलर अचार है, जिसे गर्मियों में बनाया जाता है. गुंदा और कैरी दोनों ही सेहत के लिए बहुत फ़ायदेमंद होते हैं, यदि आप दोनों का स्वाद एक साथ लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी अचार रेसिपी. https://youtu.be/deEVOjnE2ME सामग्री:
  • 100 ग्राम गुंदा (बारीक़ कटा हुआ)
  •  कैरी (कटी हुई)
  • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1 टीस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
  • 1 टीस्पून हल्दी पाउडर
  • 1 टीस्पून अदरक पेस्ट
  • 1 टीस्पून गुड़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 टीस्पून जीरा
  • थोड़े-से करीपत्ते
  • 1 टेबलस्पून तेल
  • 2 टेबलस्पून नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
  • नमक स्वादानुसार
विधि:
  • पैन में तेल गरम करके जीरा, करीपत्ता, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अदरक पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भूनें.
  • फिर कैरी डालकर थोड़ी देर और भूनें.
  • अब इसमें गुड़, थोड़ा-सा पानी, नमक, शक्कर डालकर पकाएं.
  • फिर गुंदा डालकर थोड़ी देर और पकाएं.
  • गूंदे के नरम होेने पर आंच से उतार लें.
  • नारियल और हरे धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: कैरी समोसे की सब्ज़ी

Share this article