Close

मैंगो सेलिब्रेशन- मैंगो कुल्फी (Mango Celebration- Mango Kulfi)

आम सभी का फेवरेट फ्रूट है, इसलिए गर्मियां में आम का मज़ा अलग-अलग फ्लेवर में चाहते हैं, तो ट्राई करें ये ईज़ी मैंगो कुल्फी. मैंगो पल्प, कंडेंस्ड मिल्क और क्रीम को मिलाकर बनाई गई यह रेसिपी बनाने में बेहद आसान है, तो ज़रूर ट्राई करें ये यम्मी कुल्फी रेसिपी. https://youtu.be/x561ttfoOJ0 सामग्री:
  • 1 मैंगो का पल्प
  • 1 कप चिल्ड फ्रेश क्रीम
  • 1 टीस्पून वेनीला एसेंस
  • आधा कप कंडेंस्ड मिल्क
  • थोड़े-से बादाम (पतले व लंबाई में कटे हुए)
  • चुटकीभर केसर
विधि:
  • केसर और बादाम को छोड़कर बाक़ी की सारी सामग्री को मिक्सर में डालकर ब्लेंड कर लें.
  • इस मिश्रण को कुल्फी मोल्ड में डालकर 5 घंटे तक फ्रीज़र में रखें.
  • कटे हुए बादाम और केसर से गार्निश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: टूटी-फ्रूटी आइस्क्रीम

Share this article