Close

लाइट बाइट: चीज़ पफ (Light Bite- Cheese Puff)

यह  बहुत टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स है, जिसे पनीर, चीज़ और टोमैटो केचअप से मिलाकर बनाया जाता है. चाय के साथ सर्व करने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है. आप चाहें तो इस पफ रेसिपी को पार्टी या त्योहारों पर भी बना सकते हैं. बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी ज़रूर पसंद आएगा. Cheese Puff Recipe in Hindi सामग्री: स्टफिंग के लिए:
  • आधा कप पनीर (चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • नमक, चिली फ्लेक्स, टोमैटो केचअप, मिक्स हर्ब्स व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून लहसुन का पेस्ट
कवरिंग के लिए:
  • 1 कप मैदा
  • चुटकीभर नमक
  • चुटकीभर सोडा
  • छाछ आवश्यकतानुसार
विधि:
  • स्टफिंग की सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें.
  • कवरिंग की सारी सामग्री मिलाकर गूंध लें.
  • 15 मिनट तक ढंककर अलग रखें.
  • लोई लेकर रोटी बेलें. चौकोर टुकड़ों में काट लें.
  • एक चौकोर टुकड़े पर थोड़ी-सी स्टफिंग रखकर दूसरे टुकड़े से कवर करते हुए किनारों को अच्छी तरह बंद करें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके सुनहरा होने तक तल लें.
  • हरी चटनी और शेज़वान सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: क्रिस्पी पॉकेट्स

Share this article