लेफ्टओवर बेक्ड सलाद (Leftover Baked Salad)
सामग्रीः 2 कप बचा हुआ कचूंबर सलाद, आधा कप पनीर कद्दूकस किया हुआ, 2 टीस्पून स्वीट चिली गार्लिक सॉस, 2 टीस्पून पुदीने के पत्ते (बारीक़ कटे हुए), 2 टीस्पून फ्रेश क्रीम, 2 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ चीज़, नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार. विधिः चीज़ को छोड़कर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें. चीज़ बुरककर प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें. कचूंबर सलाद बनाने के लिए: 1-1 ककड़ी, टमाटर और प्याज़ को बारीक़ काट ले. Content: 2 cup kacumbara salad, in a half cup of cheese kaddukasa, 2 tsp sweet chili garlic sauce, chopped addresses (near the 2 tsp peppermint), 2 tsp of fresh cream, 2 tsp kaddukasa done something, Salt and Pepper powder to taste . Mix well all the ingredients except the cheese Method. Preheat the oven to bake the cheese to cheese melting in burakakara. To create kacumbara salad: 1-1 cucumber, tomato and onion and chop fine.
Link Copied