- 2 कप सोया नगेट्स
- 1-1 कप मोज़रेला चीज़ और पनीर (दोनों कद्दूकस किए हुए)
- आधा कप ब्रेड का चूरा, कालीमिर्च पाउडर
- चिली फ्लेक्स और नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- गुनगुने पानी में सोया नगेट्स को 15 मिनट तक भिगोकर रखें.
- निचोड़कर पानी निथार लें.
- सोया नगेट्स को बारीक़ टुकड़ों में काट लें.
- एक बाउल में सोया नगेट्स, पनीर, नमक, कालीमिर्च पाउडर, हरा धनिया, चीज़ और चिली फ्लेक्स डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन बॉल्स को सुनहरा होने तक तल लें.
- डिप के साथ गरम-गरम सर्व करें.
बच्चों को खिलाएं 5 हेल्दी-टेस्टी परांठे, रेसिपी जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/S7omzQV7wNU
Link Copied