- २ कप पोहा
- २ आलू (उबले और मैश किए), २ प्याज़, २ हरी मिर्च, १ शिमला मिर्च और आधा कप हरा धनिया (सभी बारीक़ कटे हुए)
- १ गाजर (कद्दूकस की हुई)
- १ -१ टेबलस्पून धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर और चाट मसाला
- २ टेबलस्पून मैदा
- नमक स्वादानुसार
- सेंकने के लिए तेल
- पोहे में थोड़ा-सा पानी छिड़ककर १० मिनट अलग रखें, ताकि वह नरम हो जाए.
- बाउल में भिगोया पोहा, आलू, सारी सब्ज़ियां, हरी मिर्च, सारे पाउडर मसाले, नमक और मैदा डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- चिकनाई लगे हाथों से थोड़ा-थोड़ा मिक्सचर लेकर मनपसंद शेप के कटलेट बनाएं.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर कटलेट को दोनों तरफ़ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied