- ब्रेड के 8 स्लाइस
- आधा कप चीज़ क्रीम
- 3/4 कप कॉर्न
- 1/4-1/4 टीस्पून मस्टर्ड पाउडर और काली मिर्च पाउडर
- थोड़ा-सा हरा धनिया
- बटर आवश्यकतानुसार
- लाल मिर्च पाउडर (ऐच्छिक)
- बाउल में चीज़ क्रीम, मस्टर्ड पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हरा धनिया, रेड चिली पाउडर और कॉर्न मिलाकर फेंट लें.
- ब्रेड की 2 स्लाइस पर बटर लगाएं.
- एक स्लाइस पर चीज़-कॉर्न वाला मिश्रण रखकर दूसरी स्लाइस से कवर करें.
- ग्रिलर या टोस्टर में सैंडविच को सुनहरा होने तक ग्रिल करें.
- टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
और भी पढें: किड्स फेवरेट: कॉर्न पिज़्ज़ा चीला (Kids Favourite: Corn Pizza Cheela)
Link Copied