- 1 गार्लिक ब्रेड लोफ
- 4-5 बड़े टमाटर
- 1 कप चीज़ स्प्रेड
- 1 टीस्पून बारीक़ कटा लहसुन
- स्वादानुसार नमक व कालीमिर्च पाउडर
- आवश्यकतानुसार बेसिल लीव्स व ऑलिव ऑयल
- गार्लिक ब्रेड की स्लाइस काटकर टोस्ट कर लें.
- टमाटर को चार टुकड़ों में काटकर पल्प निकाल लें.
- टमाटर के टुकड़ों को लहसुन, ऑलिव ऑयल, नमक और कालीमिर्च पाउडर में मेरिनेट करें.
- तवे पर तेल लगाकर टमाटर को सेंक लें.
- चाहें तो सींक पर लगाकर माइक्रोवेव में ग्रिल्ड करें.
- अब टोस्टेड ब्रेड पर टमाटर, चीज़ स्प्रेड, बेसिल लीव्स डालकर सर्व करें.
Link Copied