जैन स्टाइल चना मसाला (jain style Chana masala)
सामग्री: 250 ग्राम काबुली चना (भिगोकर प्रेशर कुकर में टी बैग डालकर पकाएं), 3 टमाटर की प्यूरी, 1/4 कप फ्रेश क्रीम, 2 टेबलस्पून घी, 1/4 टीस्पून हींग, नमक स्वादानुसार. मसाले: डेढ़ टेबलस्पून अनारदाना, 1-1 टेबलस्पून साबूत धनिया, कसूरी मेथी और जीरा, 2-2 टुकड़े दालचीनी, लौंग और इलायची (सारे मसाले मिलाकर भून लें). अन्य सामग्री: 1/4-1/4 कप पत्तागोभी और ताज़ा दही, 2-2 टेबलस्पून हरी धनिया और पुदीना, 1-1 टेबलस्पून चना मसाला और लाल मिर्च पाउडर, 1/4 टीस्पून सोंठ पाउडर. विधि: बाउल में अन्य सामग्री और भुना हुआ मसाला मिलाएं. थोड़ा-सा पानी डालकर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाएं. पैन में घी गरम करके हींग डालें. उपरोक्त पेस्ट डालकर 2 मिनट तक पकाएं. टोमैटो प्यूरी और बची हुई सामग्री मिलाएं. हरी धनिया से सजाकर गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied