- 6 टमाटर (कटे हुए)
- 3-4 लहसुन की कलियां (कुटी हुई)
- 10 ग्राम जिलेटिन (1/4 कप गुनगुने पानी में घोला हुआ)
- 2 तेज़पत्ते
- आधा-आधा टीस्पून काली मिर्च पाउडर और मिक्स हर्ब
- नमक स्वादानुसार
- 2 टीस्पून फेंटी हुई दही
- थोड़ी-सी पुदीने की पत्तियां
- एक पैन में कटे हुए टमाटर, लहसुन, तेजपत्ते और कालीमिर्च पाउडर डालकर नरम होने तक पकाएं.
- आंच बंद कर दें.
- पैन को ढंककर 15 मिनट अलग रखें.
- इसमें से तेजपत्ते निकाल लें और मिक्सी में पीसकर छलनी से छान लें.
- इसमें मिक्स हर्ब, नमक, जिलेटिन का घोल और फेंटी हुई दही को अच्छी तरह मिक्स करें.
- सूप बाउल में डालें और पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied