Close

हेल्दी ग्रीक सलाद (Healthy Greek Salad)

सामग्री सलाद के लिए 1 कप लेट्यूस लीव्स 2 टमाटर 1-1 ककड़ी और प्याज़ आधा कप ऑलिव्स (सभी कटे हुए) 1 कप चीज़ (छोटे-छोटे क्यूब्स में कटे हुए) थोड़े-से पार्सले लीव्स नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार सारी सामग्री को मिक्स कर लें. ड्रेसिंग के लिए 4-4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और नींबू का रस नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार सारी सामग्री को मिला लें. विधि सलाद में ड्रेसिंग की सामग्री मिलाकर टॉस करें और सर्व करें.     यह भी पढ़ें: चटपटा मेथी थेपला (Chalata Methi Thepla)  

Share this article