Close

हेल्दी फ्लेवर: चटपटा काबुली चना सलाद (Healthy Flavour: Chatpata Kabuli Chana salad)

गर्मियों के मौसम में लंच या डिनर में रोज़-रोज़ रोटी-सब्ज़ी खाकर बोर हो गए हैं, तो हेल्दी और चटपटा काबुली चना सलाद बनाकर खाएं. झटपट बनने वाला ये सलाद खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. सामग्री:
  • 1 कप काबुली चना (उबले हुए)
  • 1-1 प्याज़ और टमाटर (कटे हुए)
  • 2 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • 1 नींबू का रस
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून चाट मसाला
  • थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया (गार्निशिंग के लिए)
विधि:
  • बाउल में सारी सामग्री को मिलाकर टॉस करें.
  • हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
 

और भी पढ़ें: टेस्टी एंड हेल्दी चाट: मैक्रोनी चाट (Tasty And Healthy Chaat: Macaroni Chaat)

Share this article