Close

हेल्दी डिनर आइडियाज़: आलू-पालक (Healthy Dinner Ideas: Aloo-Palak)

अगर आप डिनर में पौष्टिकता से भरपूर डिश खाने चाहते हैं, तो आलू-पालक बेस्ट ऑप्शन है. हेल्दी होने के साथ-साथ यह क्विक रेसिपी भी है, जिसे आप कभी भी बना सकते हैं. तो ज़रूर ट्राई करें ये क्विक डिनर आइडियाज़ Aloo-Palak सामग्री:
  • 2 गड्डी पालक
  • 2 आलू
  • 2 टमाटर
  • 1 प्याज़
  • 1 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • अदरक का 1 छोटा टुकड़ा
  • 1 टीस्पून जीरा पाउडर
  • 1 टीस्पून धनिया पाउडर
  • आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • आधा टीस्पून हल्दी
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल आवश्यकतानुसार
और भी पढ़ें: पालक-कढ़ी विधि:
  • पालक, प्याज़, टमाटर और आलू सबको काट लें.
  • प्याज़ को सुनहरा होने तक भूनें.
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट व सारे मसाले डालकर भूनें.
  • आलू व टमाटर मिलाकर पकाएं.
  • पालक व नमक मिलाकर 10-15 मिनट तक पकाएं.
  • रोटी या परांठे के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: पालक मखाने की सब्ज़ी [amazon_link asins='B075KLCMNQ,B075SL4X54,B075SKXJ6Y,B075KL4DZM' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='069b8485-0a65-11e8-b88b-6dd3be2a1c2f']

Share this article