- 1-1 कप मैदा, केला (मैश किया हुआ) और शक्कर पाउडर
- 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
- 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
- आधा कप बटर
- 1/4 कप अखरोट (कटे हुए)
- आधा टीस्पून वनीला एसेंस
- 2 टेबलस्पून दूध
- 1/4 टीस्पून नमक
- 8 मफिन कप
- अवन को 180 डिग्री से. पर 15 मिनट तक प्रीहीट करें. बाउल में मैदा, नमक, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को मिक्स करके छलनी से छान लें.
- बटर, शक्कर पाउडर, मैश किए केले, दूध, अखरोट और वनीला एसेंस मिलाकर बीटर से स्मूद होने तक फेंट लें.
- घोल को मफिंस कप में डालकर प्रीहीट अवन में 25-30 मिनट तक बेक करें.
Link Copied