- 1 कप बेसन
- 3 टीस्पून तेल (मोयन के लिए)
- आधा-आधा टीस्पून जीरा, हरी मिर्च का पेस्ट, जीरा पाउडर और अमचूर पाउडर
- 1/4 कप पालक का पेस्ट
- थोड़ा-सा हरा धनिया और पुदीने के पत्ते (दोनों बारीक़ कटे हुए)
- नमक, नींबू का रस और चाट मसाला (तीनों स्वादानुसार)
- 1 टीस्पून तेल
- बेसन में तेल (मोयन वाला), हरी मिर्च, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, हल्का-सा नमक, हरा धनिया, पुदीना और पालक का पेस्ट मिलाकर नरम गूंध लें.
- थोड़ी-थोड़ी लोई लेकर रोल कर लें.
- एक पैन में पानी उबालकर गट्टे के रोल डालें.
- गट्टे के उबलने पर आंच से उतार लें.
- ठंडा करके काट लें.
- कड़ाही में 1 टीस्पून तेल गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
- कटे हुए गट्टे, हल्का-सा नमक, नींबू का रस, चाट मसाला, हरा धनिया डालकर सर्व करें.
सीखें 5 बेस्ट आलू रेसिपीज़ स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/OMtEnkJdNJw
Link Copied