Link Copied
गार्लिक पालक स्टर फ्राई (Garlic Palak Stir Fry)
सामग्री
2 कप पालक (बारीक़ कटा हुआ)
10-12 कलियां लहसुन की (कुटी हुई)
2 टेबलस्पून बटर
नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
आधा टीस्पून मिक्स हर्ब्स
विधि
कड़ाही में बटर पिघलाकर लहसुन डालें और सुनहरा होने तक भून लें.
कटा हुआ पालक डालकर नरम होने तक पकाएं.
नमक, मिक्स हर्ब्स और कालीमिर्च पाउडर डालकर अच्छी स्टर फ्राई करें.
गरम-गरम सर्व करें.
यह भी पढ़ें: ड्राई चिली पनीर (Dry Chilli Paneer)